पत्र संख्या-11/आ०नी०-1-04/2016 सा०प्र० 3067
बिहार सरकार
सामान्य प्रशासन विभाग
प्रेषक,
सिध्देश्वर चौधरी,
सरकार के अवर सचिव।
सेवा में,
सभी जिला पदाधिकारी,
बिहार।
विषय:- Lohara (लोहार) जाति को अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण-पत्र निर्गत करने के संबंध में
पटना-15, दिनांक- 6-3-18
निर्देशानुसार उपर्युक्त विषय के संबंध में कहना है कि विभिन्न स्रोतों से सूचना प्राप्त हो रही है कि राज्य के कतिपय अंचलाधिकारियों द्वारा
परिपत्र संख्या-10818 दिनांक 08.08.2016 के अनुरूप Lohara (लोहार) जाति को अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण-पत्र निर्गत नही किया जा रहा है। यह वांछनीय नही हैं।
उल्लेखनीय है कि सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के परिपत्र संख्या-10818 दिनांक- 08.08.2016 द्वारा Lohara (लोहार) जाति को राज्य के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण-पत्र निर्गत करने एवं अन्य सुविधायें दिये जाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रमाण-पत्र निर्गत करने के संदर्भ में सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के परिपत्र संख्या- 673 दिनांक- 08.03.2011 द्वारा विस्तृत निदेश निर्गत किया जा चुका है। इस परिपत्र के कंडिका-7 में पूर्व में ही स्पष्ट कहा गया है कि अभ्यार्थी द्वारा जिस विहित प्रपत्र/लिपि (हिंदी/अंग्रेजी) में प्रमाण-पत्र निर्गत करने की मांग किया जाती है, उन्हें उसी प्रपत्र एवं लिपि में जाति प्रमाण-पत्र निर्गत करते हुए उपलब्ध कराया जाय।
अतः उपर्युक्त के आलोक में निर्देशानुसार पुनः स्पष्ट किया जाता है कि सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के परिपत्र संख्या- 673 दिनांक- 08.03.2011 के प्रावधानों के आलोक में जाँचोपरांत Lohara (लोहार) जाति के अभ्यर्थियों को परिपत्र संख्या-10818 दिनांक- 08.08.2016 के अनुरूप अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण-पत्र निर्गत करने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय।
विश्वासभाजन,
(सिध्देश्वर चौधरी)
सरकार के अपर सचिव।
_____________________________________________
Note:-
अगर आपको यह Letter PDF में चाहिए तो Download बटन पर Click करें
_____________________________________________
Also Read and Download:-
Apply Online for Caste, Income or Residence Certificate Click here
अगर आपके पास भी कोई प्रेरणादायक लेख, कहानी, निबंध या फिर कोई जानकारी हैं, जो आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं, तो आप हमे apnaloharanet@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं। पसंद आने पर हम आपके नाम और फ़ोटो के साथ इस ब्लॉग पर पब्लिश करेंगे। साथ ही आप हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कीजिये, नीचे कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया दें और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद !
Link प्लस
ReplyDeleteLink प्लस हो चुका है, पोस्ट को खोले और नीचे download बटन पर क्लिक कर डाऊनलोड कर सकते हैं
DeleteWhere is link sir
ReplyDeleteLink Post ke niche hai
DeleteDownload button par click kar download kijiye
Send link
ReplyDeleteLink post ke niche hai
Deleteपोस्ट को खोले और नीचे download बटन पर क्लिक कर डाऊनलोड कर सकते हैं
give me link.
ReplyDeleteLink प्लस हो चुका है, पोस्ट को खोले और नीचे download बटन पर क्लिक कर डाऊनलोड कर सकते हैं
DeleteCentral jop hoga isse
ReplyDeleteHa hoga
Delete