होमन्यूज़शिल्पकार समुदाय ने स्वतंत्रता सेनानी सुकालू लोहार की मनाई जयंती

शिल्पकार समुदाय ने स्वतंत्रता सेनानी सुकालू लोहार की मनाई जयंती

स्वतंत्रता सेनानी के सपनों का भारत बनाने लिए समाज के युवाओं को आगे आना होगा – अशोक विश्वकर्मा

कैमूर (26 जून, 2020) | बिहार लोहार महासभा के तत्वावधान में बिहार और उत्तर प्रदेश सीमा के चांद प्रखंड में राजा बाजार सुकालू चौक पर स्थित शिल्पकार समुदाय के गौरव, स्वाभिमान एवं संघर्ष के प्रतीक स्वतंत्रता सेनानी सुकालू लोहार उर्फ राम रूप मिस्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शिल्पकार समुदाय ने जयंती मनाई।

Freedom Fighter Sukalu Lohara Kaimur Bihar, breaking news in hindi in today
Freedom Fighter Sukalu Lohara Kaimur Jyanti

इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने बताया की चांद प्रखंड स्थित सिहोरिया गांव के एक साधारण गरीब परिवार में श्री हरपाल शर्मा के यहां 26 जून 1904 में जन्म लेकर असाधारण प्रतिभा के धनी देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत सुकालू लोहार 24 वर्ष की अवस्था में स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ गए। उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ छापामार युद्ध में भाग लिया तथा अनेकों बार जेल गए तथा बर्बर यातना सहते हुए कठोर कारावास की सजा भुगतते हुए देश के लिए प्राणोंत्सर्ग कर दिया। उन्होंने कहा स्वतंत्रता सेनानियों के सर्वस्व समर्पण एवंं संघर्ष तथा बलिदान से देश को आजादी मिली। उन्होंने जिस समतामूलक, भेदभाव मुक्त, न्याय का प्रतिमान स्थापित करने वाला समृद्ध आजाद भारत का सपना देखा था वह आज भी अधूरा हैे उनके सपनों को पूरा करने के लिए समाज के युवाओं को आगे आना होगा। यही उनके बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

संगोष्ठी में अन्य पदाधिकारी तथा वक्ताओं ने उनके संघर्ष समर्पण की चर्चा करते हुए राजनैतिक भागीदारी तथा सामाजिक एकजुटता पर विशेष बल दिया। संगोष्ठी की अध्यक्षता सुकालू लोहार के जेष्ठ पुत्र लल्लन शर्मा तथा संचालन रामराज शर्मा ने किया। विचार व्यक्त करने वाले लोगों में प्रमुख रूप से श्री शिवकुमार शर्मा, श्रीकांत विश्वकर्मा, नंदलाल विश्वकर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, मोहन शर्मा, धर्म देव शर्मा, राम आशीष शर्मा, नगीना शर्मा, सुनील शर्मा, राम प्रवेश शर्मा, सीताराम शर्मा, राकेश शर्मा, प्रेम शंकर शर्मा, सुरेंद्र शर्मा आदि लोग थे।

Satish
Satish
सतीश कुमार शर्मा ApnaLohara.Com नेटवर्क के संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ हैं। वह एक आदिवासी, भारतीय लोहार, लेखक, ब्लॉगर और सामाजिक कार्यकर्ता हैं।
- विज्ञापन -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 + eighteen =

- विज्ञापन -

लोकप्रिय पोस्ट

- विज्ञापन -