होमबिहारअनुसूचित जनजाति लोहार समुदाय से विधान परिषद सदस्य हेतु प्रत्याशी चयन किया...

अनुसूचित जनजाति लोहार समुदाय से विधान परिषद सदस्य हेतु प्रत्याशी चयन किया जाए: अमीरी लाल ठाकुर

पटना (बिहार, 22 जून, 2020 सोमवार) | भारत के आजादी के 73 वर्ष बीत जाने के बाद भी अनुसूचित जनजाति लोहार समुदाय आर्थिक, शैक्षणिक और राजनीतिक रूप से काफी पिछड़ा हुआ हैं। विधान सभा या लोक सभा के कोई सदस्य नही हैं। इस विषय पर चिंता करते हुए लोहार समाज के गांधी श्री अमीरी लाल ठाकुर द्वारा माननीय श्री नीतीश कुमार जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री, बिहार) को एक पत्र लिख गया हैं कि लोहार जाति से जनतादल (यू०) के विधान परिषद सदस्य हेतु प्रत्याशी चयन किया जाए। वह पत्र इस प्रकार हैं:-

Rajkishor thakur east champaran, rajkishor thakur jdu, राजकिशोर ठाकुर जदयू, rk thakur motihari
Rajkishor Thakur, S.V. President, JDU Tribal Cell

सेवा में,
माननीय श्री नीतीश कुमार जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री बिहार सरकार पटना।

विषय – लोहार जाति से जनता दल (यू०) के विधान परिषद सदस्य हेतु प्रत्याशी चयन के सम्बंध मे।

महाशय,

भवदीय का कृपापूर्ण ध्यान इस तथ्य की ओर सादर आकर्षित करना चाहूंगा कि आपने सभी जाति, धर्म एवं वर्ग के लोगों के लिए, सभी क्षेत्रों में बिहार की धरती पर कार्य करते हुए बिहार के लोहार जाति को अनुसूचित जनजाति का संवैधानिक अधिकार देने का जो कार्य किया है इसके लिए बिहार का सम्पूर्ण लोहार समाज आपका सदा आभारी है। परन्तु यही बहुत नही है। मै जनता दल यूनाइटेड के एक सिपाही के नाते महोदय का ध्यान, निम्नांकित बात पर आकृष्ट कराना चाहता हूँ।

  1. बिहार में हम लोगों का आरक्षण प्रतिशत कोटा 1% हैं, जिसमें हम अनुसूचित जनजाति में कुल 33 जातियां है। इसे बढाना अति आवश्यक है।
  2. केंद्र सरकार के उदासीनता एवं उपेक्षापूर्ण नीतियों के कारण लोहार समाज के छात्र, सेन्ट्रल सरकार के अनेको कम्पीटीशन मे उतीर्ण होने के वावजूद भी लोहार शब्द में आकर-विकार के चक्कर में फंसकर बेरोजगार बनकर बैठे हुए हैं। जिससे बिहार का लोहार समाज आहत है। इसका निदान शिध्र होना चाहिए।
  3. प्रतिनिधित्व के मामले मे संख्या बल के अधार पर विधायक, सासंद हम नही बन सकते है। चूंकि अल्प मत मे होते हुए मेरा समाज कमजोर एवं काफी पिछड़ा हुआ है। आपने हर जाति के वंचित व हासिये पर खड़े लोगो को विधायक, सासंद, राज्यसभा सदस्य, एवं विधान पार्षद बनाने का कार्य किया है। लोहार जाति अपने समाज से जदयू पार्टी से विधान परिषद प्रत्याशी के चयन के लिए कातर दृष्टि से आपकी ओर देख रहा है।

अतः सादर अनुरोध है की सहानुभूति पुर्वक विचार कर पार्टी के वफादार व कर्तव्यनिष्ठ सिपाही राजकिशोर ठाकुर (प्रदेश उपाध्यक्ष, जदयू आदिवासी प्रकोष्ठ) जाति -लोहार को प्रत्याशी चयनित करने की महती कृपा की जाए।

प्रार्थी

अमीरीलाल ठाकुर
प्रदेश महासचिव, जदयू आदिवासी प्रकोष्ठ, पटना (बिहार), सह संयोजक – लोहार समाज, जिला – पूर्वी चम्पारण

Satish
Satish
सतीश कुमार शर्मा ApnaLohara.Com नेटवर्क के संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ हैं। वह एक आदिवासी, भारतीय लोहार, लेखक, ब्लॉगर और सामाजिक कार्यकर्ता हैं।
- विज्ञापन -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

12 + 6 =

- विज्ञापन -

लोकप्रिय पोस्ट

- विज्ञापन -