होमपैसे कमाएUpstox क्या है? Upstox से पैसे कैसे कमाए?

Upstox क्या है? Upstox से पैसे कैसे कमाए?

1200 रुपया कमाने का मौका प्रति Referral – Upstox App सेऑफर लिमिटेड टाइम

हेल्लो दोस्तो, Upstox क्या है? Upstox Kya Hai? Upstox में Demat & Trading Account कैसे खोले? Upstox का मालिक कौन है? Upstox Se Paise Kaise Kamaye? Upstox से पैसे कैसे कमाए? Upstox में ट्रेडिंग कैसे करें? अपस्टॉक्स में शेयर कैसे खरीदें? अपस्टॉक्स रेफर करें और कमाएं क्या है? जानने के लिए इस पूरी आर्टिकल को जरूर पढ़े।

Upstox App 50 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ भारत के सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते निवेश प्लेटफार्मों में से एक है। Upstox App पर फ्री में Account Open करे और दुसरो को अपना Referral link शेयर करे। आपको मिल सकता है 1200 रुपये / Referral, आफर छूट नही जाए क्योंकि आफर बदलते रहता है। Upstox App डाऊनलोड करने के लिए अभी डाऊनलोड लिंक पर क्लिक करें। या आगे पढ़े अपस्टॉक्स क्या है? | Upstox Kya Hai in Hindi?

Download link

अपस्टॉक्स क्या है? | Upstox Kya Hai in Hindi?

अपस्टॉक्स भारत में ब्रोकिंग फर्म है जो कम ब्रोकरेज दर पर ट्रेडिंग के अवसर प्रदान करती है। कंपनी विभिन्न सेगमेंट जैसे इक्विटी (Equities), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds), कमोडिटीज (Commodities), करेंसी (Currency), फ्यूचर्स (Futures), ऑप्शंस (Options) पर ट्रेडिंग प्रदान करती है जो इसके Upstox Pro Web और Upstox Pro Mobile ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।

अपस्टॉक्स को रतन टाटा (Ratan Tata), कैपिटल (Kalaari Capital) और जीवीके डेविक्स (GVK Davix) सहित निवेशकों के एक समूह का समर्थन प्राप्त है। जिससे विश्वसनीयता और ज्यादा बढ़ जाता है।

अपस्टॉक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ट्रेडिंग, विश्लेषण, चार्टिंग और कई और समृद्ध व्यापारिक सुविधाएँ प्रदान करता है। इस प्लेटफॉर्म पर मोबाइल फोन और वेब ब्राउजर के जरिए खरीद बिक्री के लिए ऑर्डर लगाना आसान है। अपस्टॉक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म Omnisys NEST OMS (ऑर्डर मैनेजमेंट सिस्टम) और Omnisys NEST RMS (रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम) पर बनाया गया है।

Upstox Pro के माध्यम से Equity F&O, Equity Indra-day, Commodities and Currency Derivatives में ट्रेडिंग उपलब्ध है। Upstox Pro व्यापारियों के लिए अपस्टॉक्स की सशुल्क सेवा है।

upstox kya hai in hindi, upstox se paise kaise kamae, upstox me treding kaise kare
अपस्टॉक्स क्या है

Upstox का मालिक कौन है?

Upstox Ka Owner Kaun Hai? – Upstox का मालिक एक निजी कंपनी RKSV Securities India Private Limited हैं, जो नई दिल्ली में है। रवि कुमार (Ravi Kumar), कविथा सुब्रमनियन (Kavitha Subramanian) और श्रीनि विष्वनाथ (Shrini Viswanath) इस कंपनी के Co-founder है। आगे पढ़े Upstox से पैसे कैसे कमाए? / Upstox Se Paise Kaise Kamaye?

Upstox से पैसे कैसे कमाए?

Upstox Se Paise Kaise Kamaye? – Upstox में आप दो तरह से पैसे कमा सकते हैं

  1. Refer and Earn से
  2. Investment कर

अपस्टॉक्स रेफर करें और कमाएं क्या है?

Upstox Me Refer and Earn Se Paise Kaise Kamaye? -जब आप Upstox में खाता खोलेंगे तो आपको एक Referral लिंक मिलता है। उस Referral लिंक को अपने दोस्त, परिचितों में या सोशल मीडिया या ब्लॉग/वेबसाइट या कही भी शेयर करते है और अगर कोई व्यक्ति आपके Referral लिंक पर क्लिक कर Upstox में Successfully Account Open करता है तो आपके खाता में वर्तमान समय में जो आफर है उसके हिसाब से 1200 रुपये तक जोड़ दिए जाएंगे। आगे पढ़े अपस्टॉक्स में निवेश कैसे करे?

अपस्टॉक्स में निवेश कैसे करे?

Upstox Me Investment Kaise Kare? – जैसा कि पहले ही बता चुके है Upstox इक्विटी (Equities), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds), कमोडिटीज (Commodities), करेंसी (Currency), फ्यूचर्स (Futures), ऑप्शंस (Options) सेगमेंट में ट्रेडिंग (खरीद बिक्री) करने की सुविधा देती है, जहाँ आप कम दामो में खरीद कर अधिक दामो में बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने के लिए और अधिक जानकारी बुक, इंटरनेट, यूट्यूब वीडियो के माध्यम से ले सकते हैं। Upstox के यूट्यूब चैनल पर भी बहुत कुछ सिखाया जाता है।

Basics of Investment | Learn with Upstox ft. Pranjal Kamra

Upstox में आपको Account क्यो खोलना चाहिए?

इसमे क्या क्या फायदा मिलने वाला है? Upstox App पर Brokerage Charge कितना लगता है?

  • Upstox को Google Play Store पर 10 मिलियन से ज्यादा लोगो ने डाऊनलोड किया है। 4.4 रेटिंग मिला है जिसे 3.5 लाख लोगों ने रेट किया है। इतना डाऊनलोड और रेटिंग India में जितने भी Discount Brokerage Apps उसमे सबसे अधिक है। इससे यह प्रतीत होता है Upstox को काफी लोगो ने पसंद किया है।
  • Upstox App पर Account बिल्कुल फ्री में खुलता है। अगर आप दूसरे किसी को अपने Referral Link से Upstox App में Account open करवाते है तो आपको 1200 रुपये मिलेगा।
  • Upstox में AMC Charges (Demat account maintenance charges) बिल्कुल ZERO (फ्री) है।
  • Upstox App पर Mutual Funds और IPOs में ट्रेडिंग करने पर 0 (Zero) Brokerage लगता है।
  • Upstox App पर Equity Intraday, Futures & Options, Currency और Commodity सेगमेंट में ट्रेडिंग करने पर बहुत Low Brokerage चार्ज लगता है। सिर्फ ₹20/Order या 0.05% जो भी कम हो तथा Equity Delivery पर भी ₹20/Order या 2.5% जो भी कम हो।
  • Upstox ट्रेडिंग प्लेटफार्म Fast और Secure हैं। Server Down होने का खतरा नही है, बिल्कुल 0 Down times है।
  • सबसे अच्छा बात Upstox में Account Open करना Paperless है यानी घर बैठे कही से सिर्फ 5 मिनट में ऑनलाइन Account खोल सकते हैं।

Upstox में Demat & Trading Account खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या क्या है?

किसी भी Stock Broker के पास Demat & Trading Account Open करने के लिए PAN CARD, Proof of Identity, Proof of Address, Proof of Income, Proof of a corresponding bank account देना पड़ता है।

Upstox में Demat & Trading Account ऑनलाइन खोलने अगर आपके पास Pan Card और Aadhar Card, Bank Account के डिटेल्स और आधार कार्ड से लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी जिस पर OTP Verification code आएगा तो सिर्फ 5 मिनट में खाता खोल जाएगा।

इसके अलावा भी Upstox में Account खोलने के लिए बिकल्प है जिसे आप Documents required to open a trading account पढ़ सकते हैं

Upstox में Demat & Trading Account कैसे खोले?

Upstox App पर एकाउंट बनाने का Stap By Stap तरीका क्या है? – How to create account on Upstox App Step By Step Process In Hindi

  • Upstox App पर Account create करने का step by step निम्नलिखित तरीका है:-
  • Upstox App पर एकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले Download Upstox App पर क्लिक कर Google Play Store से Upstox App Install करे और Open करे।
  • Open पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन मिलेगा Create a new account और Log in, आपको Create a new account पर क्लिक करना है।
  • अब आपसे Email Id और Mobile Number एंटर करने को बोला जाएगा जिसपर OTP आएगा। OTP डाल कर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरिफिकेशन कराए।
  • अब आपसे कहा जायेगा अपने पास Pan Card और Aadhar Card रख लीजिए। Continue पर क्लिक कर Pan Card का नंबर और Pan Card पर लिखा हुआ अपना Date of Birth एंटर कर Next बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी जैसे – Gender, Birth Date, Marital Status, Occupation, Income, Trading Experience पूछा जाएगा। उसे क्लिक कर Continue पर क्लिक करें।
  • अब Congratulations आपका नाम You can get a free Stock for ₹0 आएगा। अगर आप फ्री स्टॉक लेने चाहते है तो I want a stock free 0 पर क्लिक कर आगे बढ़े।
  • अब Digital Signature करने को बोला जाएगा अपना Digital Signature कर Continue पर क्लिक करें।
  • अब Verification का ऑप्शन आएगा जो DigiLocker से आधार कार्ड से वेरीफाई होगा। इसे पूरा करने के लिए Connect Now पर क्लिक कर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा डाल कर पूरा करे।
  • Upload Documents ऑप्शन अब खुलेगा, अपना Pan कार्ड का फोटो अपलोड कर Continue पर क्लिक करें।
  • एक अपना Selfie Photo लेकर Accept पर क्लिक करें।
  • अब Bank Details में Bank Name, IFSC Code, Bank Account एंटर कर Continue पर क्लिक करें। 1 रु. आपके खाता में Send किया जाएगा। अपना Verify Account Confirm करे।
  • Brokerage Plan में Sign Up for – Free का चुनाव कर आगे बढे।
  • अब आपसे Segment Selection के बारे में पूछा जाएगा।

Once your Upstox account is opened, you’ll be able to trade in Stocks and Mutual Funds (एक बार आपका अपस्टॉक्स खाता खुल जाने के बाद, आप स्टॉक और म्यूचुअल फंड में व्यापार करने में सक्षम होंगे)

Would you also like to activate your Future and Options, Currency and Commodity segment as well? (क्या आप अपने फ्यूचर और ऑप्शंस, करेंसी और कमोडिटी सेगमेंट को भी सक्रिय करना चाहेंगे?)

Yes, Activated these segments
No, I’ll do it late

अगर आप Yes पर क्लिक कीजियेगा तो 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट देना होगा। इसे आप बाद में भी Activate कर सकते है। No, I’ll do it late चुनाव कर Continue पर क्लिक कर आगे बढ़ सकते है।

  • अब eSign Application ऑप्शन आएगा जिसमे eSign with Aadhar OTP का चुनाव कर प्रक्रिया पूरा करे। इसमे आपके आधार के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी पर एक OTP आएगा, उसे एंटर कर प्रक्रिया पूरा करे। Congratulations आपका एकाउंट खुल गया। एक दो दिन में Upstox टीम के तरफ से Verification पर प्रक्रिया पूरा कर आपके रजिस्टर ईमेल आईडी पर User Id और पासवर्ड भेज दिया जयेगा। अब आप निवेश कर सकते हैं और अपना Referral link शेयर कर पैसा कमा सकते हैं।

अपस्टॉक्स में ट्रेडिंग कैसे करे?

Upstox me trading kaise kare? – आप Beginner या Experienced है, Upstox में ट्रेडिंग करना बिल्कुल आसान है। इस प्लेटफार्म पर किसी भी कंपनी के शेयर बहुत आसानी से खरीद या बेच सकते हैं। सबसे पहले Watchlist बनाये, दूसरा Fund Add करे और तीसरा स्टेप Stock Buy / Sell करे।

अपस्टॉक्स में Watchlist कैसे Create करे?

Create Watchlist – जब आप Upstox में log In करेंगे तो Upstox के तरफ से कुछ टॉप कंपनी के नाम का Watchlist मिल जाएगा। आप अपना मन पसंद कंपनी के Watchlist बनाने के लिए ऊपर ऑप्शन मिल जाएगा। जहा Create new watchlist पर क्लिक कर अपना नई Watchlist बना सकते हैं। Watchlist किसी शेयर को ट्रैक करने में काफी मदद करता है। यहाँ आप शेयर में हो रहे Up & Down देख सकते हैं और सही समय पर Buy या Sell भी कर सकते हैं।

अपस्टॉक्स में Funds कैसे Add करे?

Add Funds – Fund ऑप्शन पर क्लिक कर आप जितना Investment करना चाहते हैं उतना Fund Add करे। फण्ड ऐड करने के लिए कई ऑप्शन आपको मिल जाएगा जैसे – UPI, Internet Banking, NEFT/RTGS/IMPS.
WatchlistUpstox

अपस्टॉक्स में शेयर कैसे खरीदें?

How to buy stocks in upstox in hindi & how to sell shares in upstox app in hindi

Upstox App में किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने के लिए Watchlist में उस स्टॉक को ऐड कर Company के नाम पर क्लिक करने पर BUY और SELL का ऑप्शन मिल जाता है। जहाँ आप खरीद और बेच सकते है। अगर आप पहले से किसी कंपनी का शेयर खरीदे हुए है तो Portfolio से Square off option का उपयोग कर भी Sell कर सकते है।

अगर आप Beginner है तो छोटा Amount Invest कर शुरुआत करे और Upstox के यूट्यूब पर ट्यूटोरियल सीखे।

अपस्टॉक्स में Funds कैसे Withdraw करे?

Funds Withdraw – Upstox App से Fund को Bank Account में भेजने के लिए Fund ऑप्शन पर क्लिक करें, उसके बाद Withdraw पर क्लिक करे और बैंक में अपना amount भेजे। एक बात ध्यान रखे जब किसी स्टॉक को अपने एकाउंट से Delivery में Sell किया जाता है तो 80% amount तुरंत मिल जाता है और 20% amount अगले दिन Add होता है।

अभी आफर चल रहा है – फ्री में Upstox App पर Account Open करे और दूसरों को Refer कर ₹1200 / Refer कामये

जब आपके Referral link से कोई Upstox में खाता Successfully खोलेगा तो ₹800 कमाएं + ₹400 जब आपका रेफ़रल ट्रेड करता है यानी 1200 रुपये / Referral कमाने का मौका। आज ही अकाउंट बनाये – यहाँ क्लिक करें।

👇👇👇👇

Download Links

FAQ:-

  1. अपस्टॉक्स रेफर से पैसे कैसे कमाएं है?

    जब आप Upstox में खाता खोलेंगे तो आपको एक Referral लिंक मिलता है। उस Referral लिंक को अपने दोस्त, परिचितों में या सोशल मीडिया या ब्लॉग/वेबसाइट या कही भी शेयर करते है और अगर कोई व्यक्ति आपके Referral लिंक पर क्लिक कर Upstox में Successfully Account Open करता है तो आपके खाता में वर्तमान समय में जो आफर है उसके हिसाब से 1200 रुपये तक जोड़ दिए जाएंगे। आगे पढ़े अपस्टॉक्स में निवेश कैसे करे?

  2. अपस्टॉक्स में शेयर कैसे खरीदें और बेचे?

    अपस्टॉक्स App में किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने के लिए Watchlist में उस स्टॉक को ऐड कर Company के नाम पर क्लिक करने पर BUY और SELL का ऑप्शन मिल जाता है। जहाँ आप खरीद और बेच सकते है। अगर आप पहले से किसी कंपनी का शेयर खरीदे हुए है तो Portfolio से Square off option का उपयोग कर भी Sell कर सकते है।

  3. अपस्टॉक्स खाता खोलने का शुल्क कितना लगता है?

    अपस्टॉक्स खाता खोलने का शुल्क शून्य (0) लगता है. Upstox App पर Account बिल्कुल फ्री में खुलता है।

  4. अपस्टॉक्स रेफरल राशि कितना मिलता है?

    अगर कोई व्यक्ति आपके Referral लिंक पर क्लिक कर Upstox में Successfully Account Open करता है तो आपके खाता में वर्तमान समय में जो आफर है उसके हिसाब से 1200 रुपये तक रेफरल राशि मिलता है। आफर बदलते रहता है।

इसे भी पढ़े:-

ग्रोव एप्प क्या है? ग्रोव एप्प से पैसा कैसे कमाए?

दोस्तों, आशा है इस आर्टिकल में दी गई जानकारी – Upstox क्या है? Upstox Kya Hai in Hindi? Upstox में Demat & Trading Account कैसे खोले? Upstox में Demat/Trading Account कैसे खोलें? अपस्टॉक्स रेफर करें और कमाएं क्या है? Upstox से पैसे कैसे कमाए? Upstox का मालिक कौन है? अपस्टॉक्स से पैसे कैसे कमाए? Upstox में ट्रेडिंग कैसे करें? अपस्टॉक्स में शेयर कैसे खरीदें? Upstox में Demat & Trading Account खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या क्या है? अपस्टॉक्स में Watchlist कैसे Create करे? अपस्टॉक्स में Funds कैसे Add करे? अपस्टॉक्स में शेयर कैसे खरीदें? अपस्टॉक्स में Funds कैसे Withdraw करे? आपको पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर करे और नीचे कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे। धन्यवाद

Satish
Satish
सतीश कुमार शर्मा ApnaLohara.Com नेटवर्क के संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ हैं। वह एक आदिवासी, भारतीय लोहार, लेखक, ब्लॉगर और सामाजिक कार्यकर्ता हैं।
- विज्ञापन -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × 5 =

- विज्ञापन -

लोकप्रिय पोस्ट

- विज्ञापन -