होमहिंदी कवितावो शिल्पकार लोहार है - गंगा शाह आशु कवि

वो शिल्पकार लोहार है – गंगा शाह आशु कवि

वो शिल्पकार लोहार है, गंगा शाह आशु कवि
वो शिल्पकार लोहार है

वो शिल्पकार लोहार है – गंगा शाह आशु कवि

सामने विस्तृत हिमालय पड़ा अपार है,
वो शिल्पकार लोहार है,
वो शिल्पकार लोहार है॥

एक घास की झोपड़ी के
नीचे डेरा डालकर,
हो रहा न तनिक विचलित,
मुश्किलों को पालकर।
जी रहा इस ज़िंदगी को,
शोषण उत्पीड़न
रिवाज निज मानकर,
हो रहें हैं नत मनुज
इतिहास उसका जानकर।

सह रहा है जो ये सब,
वो हरिप्रसाद टम्टा का अवतार है,
वो शिल्पकार लोहार है,
वो शिल्पकार लोहार है॥

दे रहा आश्रय वो अंबर,
नीली छत्र-छाया तानकर,
लेता परीक्षा कड़ी भास्कर,
भट्ठी-सी धरती को तपाकर।
करुण क्रंदन कर रहे शिशु,
भूख से दो बिल-बिलाकर,
ले रही निःश्वास माता,
भूखे ही बालक को सुलाकर।

झेलता जाता है सब,
न कर रहा गुहार है,
वो शिल्पकार लोहार है,
वो शिल्पकार लोहार है॥

लेखक: – गंगा शाह आशु कवि (उत्तराखंड)

Satish
Satish
सतीश कुमार शर्मा ApnaLohara.Com नेटवर्क के संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ हैं। वह एक आदिवासी, भारतीय लोहार, लेखक, ब्लॉगर और सामाजिक कार्यकर्ता हैं।
- विज्ञापन -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

nineteen − 16 =

- विज्ञापन -

लोकप्रिय पोस्ट

- विज्ञापन -
close