भोजपुर, आरा (09 जून, 2022) | आज राष्ट्रीय शिल्पकार महासंघ के तत्वाधान में स्थानीय नागरी प्रचारिणी भवन आरा में आदिवासी लोहार समुदाय द्वारा बिरसा मुंडा शहादत दिवस मनाया गया। जिसमें बिहार सरकार से मांग की गई की सरकार लोहारों के अनुसूचित जनजाति वाले मुद्दों पर जल्द से जल्द हल निकाले। सभा में भोजपुर जिले के 14 प्रखंडो से लोहार समुदाय के लोग उपस्थित थे।
इस मौके पर लोहार समुदाय के दसवीं और बारहवीं के वार्षिक परीक्षा 2022 में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण छात्र-छात्राओं, शिक्षा के क्षेत्रों में जुड़े और सामाजिक कार्यों में सक्रियता निभाने वाले कार्यकर्ताओ को “आदिवासी रत्न पुरस्कार” से पुरस्कृत किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री अशोक शर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष जदयू ने कहा कि बिहार सरकार लोहारों के साथ रही है और रहेगी हमारा प्रयास रहेगा कि आप लोगों की जो समस्या है उसका हल बिहार सरकार करेगी। सभा की अध्यक्षता रबिंद्र शर्मा ने किया। अन्य वक्ताओं में प्रदेश अध्यक्ष लो. दसरथ शर्मा, महेन्द्र शर्मा, कमख्या शर्मा, राधेश्याम शर्मा, अभिषेक बौद्ध, विकास शर्मा, चुन्नु शर्मा, गीता शर्मा, रीता शर्मा, शांति देवी, कुसुम कुमारी, राज ग्रिहि पाल, ध्यान रतन भंते, पप्पू शर्मा, मुन्ना शर्मा, पवन शर्मा, अविनाश शर्मा, हाकिम प्रसाद, लाल बाबु पासवान आदि लोग थे।
Very nice
thanks