पटना | (रविवार, 20 अक्टूबर, 2019 ) अनुसूचित जनजाति लोहार समुदाय का राज्य स्तरीय ऐतिहासिक सम्मेलन जदयू आदिवासी प्रकोष्ठ के तत्वावधान में विद्यापति भवन (पटना) में सम्पन हुआ। सम्मेलन का अध्यक्षता जदयू आदिवासी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष राजकिशोर ठाकुर के द्वारा और मंच संचालन लोहार समाज के गांधी जी अमीरी लाल ठाकुर (जिलाध्यक्ष, आदिवासी प्रकोष्ठ, जदयू पूर्वी चंपारण) के द्वारा किया गया। सम्मेलन का उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि माननीय आर.सी.पी. सिंह जी (राष्ट्रीय महासचिव जदयू सह राज्य सभा सांसद) और विशिष्ट अतिथि रवि ज्योति कुमार (विधायक राजगीर) रहे। लोहार समुदाय के लोगो के द्वारा दिखाए गए जोरदार एकता, बिहार के मुखिया श्री नीतीश कुमार जिन्दाबाद, श्री आर.सी.पी. सिंह जिन्दाबाद, श्री राजकिशोर ठाकुर जिन्दाबाद के नारों से गूंजता रहा विद्यापति भवन। लोहार समुदाय ने अपना आवाज बुलंद करते हुए मांग किया कि हम समाज के निर्माणकर्ता हैं, हमारा राजनीतिक और संवैधानिक अधिकार मिले।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिनेश शर्मा ने कहा हमारा समाज माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी मे विश्वास रखता हैं, हमे न्याय जरूर मिलेगा। आगे अशोक शर्मा कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए कहा कि नीतीश सरकार का ध्यान आदिवासियों के तरफ आकर्षित हैं। हमारे समाज के युवाओं में जागृति हैं, आने वाले समय में शिक्षा और राजनीति के क्षेत्र में हमारा अलग ही पहचान होगा। “हमारे समाज के युवाओ को सभी समस्याएं दूर हो और वे एक ऊंची मुकाम को हासिल करें यही मेरे सम्पूर्ण जीवन में किये गए समाज सेवा का फल होगा तथा इसी में हमारी खुशी हैं” ऐसा मंच का संचालक लोहार समाज के गांधी जी अमीरी लाल ठाकुर ने कहा।
आगे छात्रों का समस्याओं को बखूबी से अवध बिहारी शर्मा के द्वारा रखा गया। जिसके बाद माननीय आर.सी.पी. सिंह द्वारा पूर्ण आश्वसन दिया गया कि हमारी पार्टी के द्वारा पुनः लोक सभा और राज्य सभा में मामला उठाया जाएगा और जो भी समस्या हैं उसका समाधान किया जाएगा। लोहार समुदाय के वकील माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी आपके मामला को अच्छी तरह से समझ चुके हैं और वह आपके साथ हैं। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को सहयोग की अपील की और कहा कि उनकी ताकत से बिहार को और आगे ले जाने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपने को ताकत मिलेगी। आगे उन्होंने कहा लोहार समुदाय लोहा का खोजकर्ता हैं और प्राचीन काल से ही समाज को विकास में इस समुदाय का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। लोहार समुदाय जन्मजात कौशल विकसित हैं इसे शिक्षित करें। युवाओ को मोटिवेट करते हुए कहा कि जिनके माता-पिता और खुद के अंदर आत्मविश्वास होगा वह सिविल सेवा परीक्षा में जरूर सफल होंगे।
सम्मेलन का अध्यक्ष राजकिशोर ठाकुर (उपाध्यक्ष, जदयू आदिवासी प्रकोष्ठ एवं सीनेट सदस्य अम्बेडकर वीवी मुजफ्फरपुर सह राज्य परिषद सदस्य) ने कहा हमारा समाज हमेशा जदयू के साथ हैं। आज जदयू में हमारे समाज का राजनीतिकरण हो रहा हैं। आगे उन्होंने सरकार के अनेकों सुविधाओं को समाज के सामने रखे जिसका लाभ ले कर प्रदेश का विकास हुआ हैं। नीतीश सरकार का ध्यान आदिवासियों के तरफ आकर्षित हैं। सरकार पूरी तरह न्याय प्रिय हैं। जिसकी जितनी हिस्सेदारी है उसको उतनी देने के लिए तत्पर हैं। लोहार समाज के युवाओं से अपील किया कि पार्टी में विश्वास रखें। पार्टी की पुर कोशिश हैं और रहेगा कि उनके हर समस्याओ को समाधान किया जाए। आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को समर्थन करे, पार्टी उनके साथ हैं। रवि ज्योति कुमार (विधायक राजगीर) ने अपने संबोधन में कहा हम सब का पूरी कोशिश रहेगा कि लोहार समाज के छात्रों का समस्या दूर हो। अंत मे दयानंद विश्वकर्मा (गाया) ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिए।
सम्मेलन में सतीश कुमार शर्मा (पुर्वी चम्पारण), विवेक कुमार शर्मा (वैशाली), शशि कुमार शर्मा (गाया) धर्मेद्र कुमार शर्मा (मुजफ्फरपुर), श्यामसुंदर विश्वकर्मा (मधुवनी), इन्दु देवी (औरंगाबाद), विजय विश्वकर्मा (वैशाली), मनोज कुमार ठाकुर (गोपालगंज), सुरेन्द्र ठाकुर (समस्तीपुर), गौरव कुमार (वैशाली), ओम प्रकाश शर्मा (वैशाली), सिद्धान्त कुमार, सीतामढ़ी, रामप्रवेश विश्वकर्मा (नवादा), रविन्द्र कुमार शर्मा (आरा), योगेश राज विश्वकर्मा, मुकेश शर्मा, अरवल, नन्दलाल विश्वकर्मा, नवीन कुमार (शिवहर), डा० रामजी विश्वकर्मा (दरभंगा), भीम विश्वकर्मा, प्रवक्ता गया, राधाकांत ठाकुर, प्रवक्ता (पूर्वी चम्पारण), अरविंद शर्मा (मोतिहारी), गोरख नंदन विश्वकर्मा (पटना), बबलू लोहार (अधिवक्ता पटना), दशरथ शर्मा, लालन ठाकुर, राधिका देवी, कविता देवी, प्रियंका कुमारी, पिंकी कुमारी, निशा शर्मा, आशा देवी, ममता कुमारी शर्मा इत्यादि के साथ हजारो की संख्या में आदिवासी लोहार समुदाय सामिल रहें।