होमन्यूज़53 लोहार समुदाय के टॉपर छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

53 लोहार समुदाय के टॉपर छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

पटना, बिहार (रविवार, 30 मई, 2021) | अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribes) लोहार समुदाय (Lohara Community) की ओर से राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर कक्षा 10वीं और 12वीं के 53 टॉपर छात्र-छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आज पुरस्कृत कर मनोबल बढ़ाया गया। कक्षा 12वीं के टॉपर छात्र-छात्राओं को 5100 रु. की पुरस्कार और प्रशंसा-पत्र (Appreciation Letter) तथा कक्षा 10वीं के टॉपर छात्र-छात्राओं को 4100 रु. की पुरस्कार और प्रशंसा-पत्र (Appreciation Letter) दिया गया है। आगे विस्तार से पढ़िए –

सामाजिक संस्था “लोहार जनसंघ (बिहार)” के तत्वधान में “लोहार शिक्षा केंद्र बाल प्रतिभा सम्मान समारोह 2021” का वार्षिक आयोजन ऑनलाइन 03:00 PM बजे से किया गया, जिसमें इस वर्ष बिहार बोर्ड (Bihar School Examination Board) के द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं का परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले बिहार के लगभग सभी जिलों के अनुसूचित जनजाति (ST)लोहार समुदाय (Lohara Community) के छात्र – छात्राओं ने भाग लिया।

लोहार शिक्षा केंद्र बाल प्रतिभा सम्मान समारोह 2021
लोहार शिक्षा केंद्र बाल प्रतिभा सम्मान समारोह 2021

आगे आयोजक के द्वारा “अपना लोहार (www.apnalohara.com)” को बताया गया कि कक्षा 10वीं में प्रथम पुरस्कार 4100 रू कृतिका कुमारी शर्मा (गया), द्वितीय पुरस्कार 3100 रू संजना कुमारी (पूर्वी चंपारण), तृतीय पुरस्कार 2100 रू दिव्यांशु कुमार (सारण) को दिया गया जबकि 12वीं का प्रथम पुरस्कार 5100 रू सुरभि शर्मा (वैशाली), द्वितीय पुरस्कार 4100 रू अंशु कुमार (पटना), तृतीय पुरस्कार 3100 रू सूरज कुमार (औरंगाबाद) समेत राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा 10वीं के 12 ऐसे छात्र-छात्राओं को भी ₹551 का पुरस्कार और प्रशंसा पत्र दिया गया है जिनका अंक 439 (87.80%) से 461 (92.20%) अंक प्राप्त है तथा 18 ऐसे छात्र-छात्राओं को भी ₹500 का पुरस्कार और प्रशंसा पत्र दिया गया है जिनका अंक 400 (80%) से 437 (87.40%) अंक प्राप्त है। कक्षा 10वीं के कुल 33 छात्र-छात्राओं का चुनाव किया गया है। एवं कक्षा 12वीं के 10 ऐसे छात्र-छात्राओं को भी ₹751 का पुरस्कार और प्रशंसा पत्र दिया गया है जिनका अंक 403 (80.60%) से 427 (85.40%) अंक प्राप्त है। 7 ऐसे छात्र-छात्राओं को भी ₹700 का पुरस्कार और प्रशंसा पत्र दिया गया है जिनका अंक 389 (77.80%) से 397 (79.40%) अंक प्राप्त है। कक्षा 12वीं के कुल 20 छात्र-छात्राओं का चुनाव किया गया है। 10 वीं और 12वीं के कुल 53 छात्र – छात्राओं को पुरस्कार राशि एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। राज्य में प्रथम स्थान पूर्वी चंपारण एवं वैशाली जिला को संयुक्त रूप से मिला जबकि द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान क्रमशः गया और पश्चिमी चंपारण को मिला। आगे पढ़िए –

ज्ञात हो कि कृतिका कुमारी शर्मा ने बिहार बोर्ड द्वारा 5 अप्रैल को घोषित 10वीं के वार्षिक रिजल्ट में लगभग 17 लाख बच्चों में से 5 वी स्थान प्राप्त कर बिहार के लोहार (LOHARA) अनुसूचित जनजाति समुदाय को गौरवान्वित किया है।

आयोजन का अध्यक्षता राजकुमार विश्वकर्मा, मुख्य अतिथि ज्ञानेन्द्र नीरज, विशिष्ट अतिथि अमीरी लाल ठाकुर एवं अशोक शर्मा, स्वागतकर्ता जी. एन. शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन कैलाश ठाकुर ने किया।

आयोजक एबी शर्मा ने बताया आयोजन का उद्देश्य समाज में शिक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाना, वैसे बच्चे जिनके माता – पिता आर्थिक रूप से कमजोर है या नहीं रहे, उन्हें समाज के द्वारा आर्थिक सहयोग कर कम से कम 12 वी तक पढ़ाना जैसे इस वर्ष समाज के दो बच्चों जितेंद्र कुमार (सीतामढ़ी) और बबीता कुमारी (भोजपुर) को 12 वीं में समाज के द्वारा पढ़ाया जा रहा है तथा समाजिक एकता, भाईचारा और जागरूकता लाना है।

कार्यक्रम में भगवान शर्मा, किशोर शर्मा, एस. के. शर्मा, प्रमोद ठाकुर, जयप्रकाश शर्मा, राजेश विश्वकर्मा, संजीव कुमार, ब्रजबिहारी शर्मा, सुधेश शर्मा, राकेश शर्मा, पिंटू विश्वकर्मा, राजीव रंजन शर्मा, बिजय विश्वकर्मा, सुदर्शन प्रसाद, हरिदेव शर्मा, अमन कुमार, अनिल कुमार, फुलटुन कुमार, अजीत आकाश, राधाकांत ठाकुर, कृष्ण मोहन शर्मा, दिलीप विश्वकर्मा, राजकुमार शर्मा, उमेश शर्मा, सतीश कुमार शर्मा, धामू शर्मा, अर्जुन शर्मा, डॉ. सोनी कुमारी शर्मा, ममता कुमारी, अभिषेक कुमार, प्रशांत कुमार, सुजीत कुमार, कन्हैया कुमार, कामेश्वर कुमार, मुकेश कुमार समेत देशभर से बिहार के लोहार समाज के बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।

आयोजन समिति के द्वारा आयोजन में उपस्थित सभी अतिथियों, भाग लेने वाले बच्चों, पुरस्कार राशि देने वाले सदस्यों एवं मीडिया के सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त किया गया।

इसे पढ़े:-

Satish
Satish
सतीश कुमार शर्मा ApnaLohara.Com नेटवर्क के संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ हैं। वह एक आदिवासी, भारतीय लोहार, लेखक, ब्लॉगर और सामाजिक कार्यकर्ता हैं।
- विज्ञापन -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

six + one =

- विज्ञापन -

लोकप्रिय पोस्ट

- विज्ञापन -