होमन्यूज़लोहार महाआंदोलन की ग्राउंड स्तर पर हो रही है तैयारी

लोहार महाआंदोलन की ग्राउंड स्तर पर हो रही है तैयारी

तुरकौलिया (पूर्वी चंपारण) | लोहार महाआंदोलन की ग्राउंड स्तर पर तैयारी हो रही है, समुदाय का कहना है कि राज्य और केंद्र सरकार आपसी सामंजस्य स्थापित करे और हमारी संवैधानिक अधिकार एसटी का प्रमाणपत्र तथा सभी सुविधाएं पुनः देने का अधिसूचना जारी करे। वरना समुदाय सरकार पलटने का देगा चुनौती।

पूरे बिहार प्रदेश में लोहार समुदाय को गोलबंद करने के लिए जिला, प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर पर चल रही है तैयारी। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए रविवार 9 अक्टूबर 2022 को तुरकौलिया उच्च विद्यालय, पूर्वी चंपारण के प्रांगण में आदिवासी लोहार संघ के बैनर तले एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रखंड के लोहार समुदाय में जागरूकता और एकता बनाने हेतु पंचायत स्तर तक अभियान चलाया जाएगा।

bihar lohar caste latest  motihari ka latest news
Bihar lohar caste latest News, Turkauliya

अगर राज्य सरकार व केन्द्र सरकार के द्वारा स्थायी समाधान नहीं हुआ तो आने वाले चुनाव के पहले सभी राजनीतिक दलों में कार्य करने वाले लोहार समुदाय के नेता एक साथ इस्तीफा देकर कोई ठोस कदम उठाने के लिए स्वतंत्र होंगे। लोहार समुदाय किसी राजनीतिक दल का गुलाम नहीं कि पार्टी का कार्य करे और पार्टी हमारी उपेक्षा और शोषण भी करे। अब समुदाय इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।

बैठक की अध्यक्षता रामचन्द्र शर्मा और मंच संचालन जिला युवाध्यक्ष अभय कुमार शर्मा पूर्व मुखिया किये। संगठन को जिला स्तर पर मजबूत करने के लिए तुरकौलिया प्रखंड की जिम्मेदारी अभय शर्मा उर्फ मुरारी शर्मा को देते हुए प्रखंड अध्यक्ष और विनय कुमार शर्मा को प्रखंड युवा अध्यक्ष चुने गए। बैठक में जिला संयोजक अमीरी लाल ठाकुर, जिला अध्यक्ष शिवशंकर ठाकुर अधिवक्ता, कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा शर्मा, महिला सेल अध्यक्ष इंदु देवी पूर्व सरपंच, अधिवक्ता श्याम किशोर शर्मा, प्रभु शर्मा, चंदेश्वर शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, शंभू शर्मा, राजकिशोर शर्मा, आदित्य कुमार, सुदामा शर्मा, अरविंद कुमार शर्मा इत्यादि के अलावे सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Satish
Satish
सतीश कुमार शर्मा ApnaLohara.Com नेटवर्क के संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ हैं। वह एक आदिवासी, भारतीय लोहार, लेखक, ब्लॉगर और सामाजिक कार्यकर्ता हैं।
- विज्ञापन -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

7 − three =

- विज्ञापन -

लोकप्रिय पोस्ट

- विज्ञापन -