“आपको यकीन दिलाता हूँ अपनी एकता का परिचय दीजिये, कल तक जो पार्टी आपको पिछड़ी जातियों में सबसे कम आंकती थी, वही आपकीं भागीदारी की बात करेंगे।” – चंदन विश्वकर्मा
“हम अपनी संख्या को एकजुट करके आने वाले चुनाव में सत्ता को आइना दिखाएंगे, अपने समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार की एक एक दास्तां इन सत्ता के कानों में जीवन भर गूंजती रहेगी।”
आगे पढ़े विस्तार से:- जिस समाज की संख्या पर कोई राजनैतिक चर्चा नही होती थी, वह समाज आज पूरे उत्तर प्रदेश का समीकरण बिगाड़ सकता है।
कल तक केवल हम दोनों भाई (चंदन विश्वकर्मा और सौरभ विश्वकर्मा) गाँव गाँव अपनी अवाम को जगाने का काम करते थे, आज पूरे प्रदेश को मानना पड़ा कि अगर हमें सत्ता पर काबिज होना है तो “विश्वकर्मा समाज” को नजरअंदाज नही करना होगा।
हम दोनों भाई के कारवां को बढाने में आप सभी का साथ जरूरी है। “आपको यकीन दिलाता हूँ अपनी एकता का परिचय दीजिये कल तक जो पार्टी आपको पिछड़ी जातियों में सबसे कम आंकती थी, वही आपकीं भागीदारी की बात करेंगे।”
“हम अपनी संख्या को एकजुट करके आने वाले चुनाव में सत्ता को आइना दिखाएंगे, अपने समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार की एक एक दास्तां इन सत्ता के कानों में जीवन भर गूंजती रहेगी।”
मा. अखिलेश यादव जी मे आस्था रखते हुए हमारा समाज सत्ता की भागीदारी की तरफ़ तेजी से बढ़ रहा है।
~ चन्दन विश्वकर्मा, संपर्क – +91-8081423707
इसे भी पढ़े:-
- रातो रात फेमस हो गया, यह व्यक्ति आखिर क्या कर दिया?, यह कौन हैं?, वायरल हुआ वीडियो
- आदिवासी महिला नंगे पैर पहुंची पद्मश्री लेने, पर्यावरण संरक्षण के लिए जनता कर रही है सराहना
इस पोस्ट को विश्वकर्मा समाज के बीच अधिक से अधिक शेयर करें।